Skip to main content

केजरीवाल की याचिका पर शीर्ष कोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब

RNE, NATIONAL BUREAU .

सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व के कविता को किसी भी तरह की राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने दोनों नेताओं को 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में ही रखने का आदेश दिया है।


केजरीवाल की याचिका पर शीर्ष कोर्ट ने ईडी से जवाब मांगा, जिसमें उन्होंने आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनोती दी थी। मामले की सुनवाई 29 अप्रैल से शुरू होने वाले सप्ताह में की जायेगी।

सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी। बीआरएस नेता के कविता को भी सीबीआई रिमांड खत्म होने पर 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।