
अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को तलब किया, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की गई एक टिप्पणी का है मामला
RNE Network
कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश की एक अदालत ने तलब किया है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनकी एक टिप्पणी पर दर्ज हुए मामले में उनके खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर हुई थी।
लखनऊ की एक अदालत ने 2022 की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सेना के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 24 मार्च को तलब किया है। मामला सीमा सड़क संगठन के पूर्व निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने दायर किया है।