Skip to main content

बीकानेर में कोविड: इस वर्ष अब तक 02 मौते, तीन दिन में 13 पॉजिटिव

आरएनई, बीकानेर।

बीकानेर में एक बार फिर कोविड का प्रकोप गहराता जा रहा है। शनिवार को को इस बीमारी से पीड़ित एक महिला की मौत हो गई। इसके साथ ही तीन नये पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। इन नये रोगियों और मौत के साथ ही तीन दिन में 13 कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट हो चुके है। इसके साथ ही अब तक दो मरीजों की कोविड से मौत हो चुकी है।

मिली जानकारी के मुताबिक कोलायत के भाणेका गांव की 66 वर्षीय कोविड पीड़ित महिला की पीबीएम हॉस्पिटल में मौत हो गई। बुखार, कफ, खांसी की शिकायत के बाद तीन मार्च को इन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। इससे पहले भी एक रोगी की पीबीएम में कोविड से मौत हो चुकी है। दूसरी ओर शनिवार को जहां तीन रोगी रिपोर्ट हुए वहीं दो दिन पहले एक ही दिन में 10 नए पॉजिटिव सामने आये। इस लिहाज से तीन दिन में 13 पॉजिटिव सामने आए हैं।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट:
मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में सीनियर प्रोफेसर एवं अतिरिक्त प्राचार्य डा.सुरेन्द्र वर्मा मानते हैं कि इन दिनों कोविड के नए रोगी आने लगे हैं। वे कहते हैं, कोविड यूं तो सामान्य वायरल की तरह हो गया है लेकिन कई जटिलताओं के साथ रोगी काफी देरी से पहुंचते हैं। ऐसे में इलाज काफी मुश्किल हो जाता है।

वे कहते हैं, अब भी कोविड, स्वाइन-फ्लू जैसी बीमारियों के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। जिन्हें भी ऐसे लक्षण है परिवार और आस-पास के बाकी लोगों से दूरी बनायें। जांच करवाएं और समय पर ट्रीटमेंट लें।