Skip to main content

याचिका में मेडिकल एक्सपर्ट बोर्ड के गठन की मांग की गई जो वैक्सीन से होने वाले दुष्प्रभावों व जोखिमों का आकलन करें

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

कोरोना से बचाव के लिए लोगों को लगाई गई कोविशिल्ड वैक्सीन का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया। इस वैक्सीन को लेकर पिछले दिनों जो तथ्य सामने आये उससे लोगों की चिंता बढ़ी है और कुछ ने न्यायालय की शरण ली है।

कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इसमें इसके संभावित दुष्प्रभावों के अध्ययन के निर्देश देने की मांग की गई है। याचिका में एस्ट्राजेनेका की ओर से खून के थक्के जमने की आशंका का जिक्र किया गया है।