
सांवलिया सेठ के चढ़ावे में दो घन्टे में ही आये करोड़ो, भक्तों का सैलाब, मंदिर प्रशासन गिनती करते थक गया, गणना रोकी
RNE Network
राज्य के चितौड़गढ़ का प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर भक्तों के चढ़ावे के कारण खूब चर्चा में रहता है, सुर्खियां बटोरता है। पिछली बार मंदिर के भंडार में करीब 35 करोड़ रुपये का चढ़ावा प्राप्त हुआ था, जो रिकॉर्ड तोड़ रहा है।
इस रविवार को मंदिर में पहले दिन ही 2 घन्टे की गिनती में ही भंडार कक्ष में 3 करोड़ की नकदी प्राप्त हुई। ऐसे में इस बार भी भंडार में अधिक नकदी के आसार हैं। नये साल के कारण भंडार कक्ष की गिनती को अब रोक दिया गया है, गिनती 6 जनवरी से फिर शुरू होगी।अभी नये साल के कारण यहां भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है। माना जा रहा है कि 3 दिन में 20 लाख से अधिक लोग यहां दर्शन के लिए पहुंचेंगे।