प्रवेश की अंतिम तिथि को 4 से बढ़ाकर 15 जुलाई किया, 18 को निकलेगी लॉटरी
- विद्यार्थियों को प्रवेश का एक और अवसर
- स्कूलों में अध्ययन की भी तैयारी
RNE BIKANER.
अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा विभाग की महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय एवं राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की बाल वाटिका कक्षाओं में अब अभिभावक अपने बच्चों को 15 जुलाई तक प्रवेश दिला सकेंगे।
शिक्षा निदेशालय की जानकारी के अनुसार बाल वाटिका कक्षा में ऑनलाइन प्रवेश के लिए 18 जुलाई को लॉटरी निकाली जायेगी। इसमें चयनित विद्यार्थियों को सम्बंधित विद्यालय में प्रवेश के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 4 जुलाई थी, जिसे बढ़ाकर अब 15 जुलाई कर दिया गया है।
इस तिथि तक सम्बंधित विद्यालय में दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। अगर दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गए तो 16 जुलाई को सम्बंधित संस्था प्रधान मॉड्यूल में विद्यार्थी के नाम के सामने प्रदर्शित विकल्प डिलीट कर देंगे।