राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, पीएम के जाने की तारीखें तय, आज प्रयागराज में यूपी कैबिनेट की बैठक
RNE Network
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भक्ति का सैलाब है। गंगा तट के संगम पर भक्त रात में ही डेरा जमा लेते हैं ताकि सुबह होते ही पवित्र गंगा में डुबकी लगा सकें। कल 43.18 लाख लोगों ने गंगा में स्नान किया।
साधु, सन्यासी अपनी धुनी रमाये हुए हैं। अनेक जगहों पर हवन चल रहा है। विभिन्न अखाड़ों, संस्थाओं की तरफ से महाकुंभ में आने वालों के आवास, भोजन की व्यवस्था की जा रही है। स्वयंसेवक घूम घूमकर लोगों से मिलते हैं, ताकि कोई भी भूखा न रहे।
मोबाइल चार्जर लगाये:
लोगों की अपनों से कनेक्टिविटी बनी रहे इस कारण जगह जगह चार्जर लगाये गए हैं। ताकि लोग अपनी बैटरी खत्म होने पर मोबाइल चार्ज कर सकें।
आज प्रयागराज में यूपी कैबिनेट:
उत्तर प्रदेश की कैबिनेट की बैठक आज प्रयागराज में ही होगी। जिसमें सीएम योगी महाकुंभ की व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। अन्य नई सुविधाओं के साथ कई मसलों पर निर्णय करेंगे।
सिलेंडर की जांच अनिवार्य:
प्रयागराज के प्रशासन ने गीता प्रेस के मंडप में सिलेंडर से आग लगने के बाद नये आदेश जारी किए हैं। अब महाकुंभ में सिलेंडर की जांच अनिवार्य होगी। अनाधिकृत सिलेंडरों की बिक्री को सख्ती से रोका जायेगा।
राष्ट्रपति, पीएम का आना तय:
महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 10 फरवरी को महाकुंभ में स्नान के लिए आएंगी। उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ 1 फरवरी को महाकुंभ में स्नान करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को गंगा में डुबकी लगायेंगे।