Skip to main content

Death of Peacocks : बीकानेर के Khajuwala में मूंगफली से मोरों की मौत, अन्त्येष्टि में सलामी

RNE Khajuwala-Bikaner.

बीकानेर में राष्ट्रीय पक्षी मोरों की मौत का बड़ा मामला सामने आया है। एक साथ तीन मोर मर गए हैं वही तीन को गंभीर हालत में रेसक्यू किया गया जिनका इलाज चल रहा है। मामला खाजूवाला रेंज के दंतौर स्थित पाक सीमा से सटती BSF पोस्ट के पास का है। हैरानी की बात है कि मौतों का प्राथमिक कारण मोरों की ओर से मूँगफली खाना बताया जा रहा है।

वन अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वन विभाग को बीएसएफ की रचनी पोस्ट से सूचना मिली थी कि दंतौर रेंज अधीन केएलडी नहर की 94 आरडी के पटड़े पर कुछ मोर मृत अवस्था में पड़े हैं। कुछ मोर घायल हैं जिन्हें उपचार की सख्त आवश्यकता है। इस पर रेंजर और साइट इंचार्ज वनरक्षक ओम प्रकाश गोदारा, वनरक्षक राम सिंह मौके पर पहुंचे। घायल मोर को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर स्थित वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर पहुंचाया गया।

खाजूवाला के पशु चिकित्सा अधिकारी ने पोस्टमॉर्टम के बाद बताया कि इन मोरों की मृत्यु मूंगफली का दाना गले में फंसने से हुई है। 3 घायल मोरों का प्राथमिक उपचार करवा कर बीकानेर स्थित वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर छोड़ा गया।मृत मोरों का राजकीय सम्मान के साथ सहायक वन संरक्षक रविंद्र सिंह जोधा एवं गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया है। इस दौरान गांव के कई पक्षी प्रेमी भी उपस्थित रहे।