Skip to main content

राजीव चंद्रशेखर ने शशि थरूर को माफी मांगने के लिए 24 घंटे का समय दिया

RNE, NATIONAL BUREAU .

केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मानहानि का नोटिस भेजा है। चंद्रशेखर भाजपा प्रत्याशी के रूप में तिरुवनंतपुरम की सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं।

चंद्रशेखर ने मानहानि के नोटिस में आरोप लगाया है कि थरूर ने उनके बारे में झूठी और भ्रामक जानकारी फैलाकर उनकी छवि को धूमिल किया है। शशि थरूर ने राजीव चंद्रशेखर पर मतदाताओं को पैसे बांटने और ईसाई समुदाय के बीच झूठ फैलाने की बात कही थी।

इसके साथ ही राजीव चंद्रशेखर ने उनके खिलाफ लगाए कैश फॉर वोट के झूठे आरोप वापस लेने और इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए शशि थरूर को 24 घंटे का समय दिया है।