Skip to main content

मंत्री खराड़ी ने बॉर्डर होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय के निरीक्षण के साथ विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की

आरएनई, बीकानेर।

जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने मंगलवार को बीकानेर के दौरे पर रहे। उन्होंने बॉर्डर होमगार्ड के कमांडेंट कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की।गृह रक्षा विभाग मंत्री खराड़ी ने बॉर्डर होमगार्ड के कमांडेंट कार्यालय में व्यवस्थाओं और साफ-सफाई का जायजा लिया। होमगार्ड जवानों से कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया। जिला कमांडेंट अरुण सिंह भाटी को निर्देश दिए कि होमगार्ड जवानों के साथ सतत संवाद बनाए रखें और उनकी जायज समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करने के प्रयास करें।जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री खराड़ी गोगागेट स्थित गौड़ी पार्श्वनाथ जैन मंदिर परिसर में आयोजित मदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए‌। खराड़ी पीबीएम अस्पताल पहुंचे और यहां भर्ती वरिष्ठ अधिवक्ता ओम आचार्य की कुशलक्षेम पूछी। चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इससे पहले विजय आचार्य, नरेश नायक, मोहन सुराणा, कमल आचार्य, सांगी लाल गहलोत, रमजान बशीर, विजय उपाध्याय, इंद्रा व्यास, गोपाल अग्रवाल, अनु सुथार और जितेंद्र गहलोत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सर्किट हाउस में माला पहनाकर मंत्री खराड़ी का भव्य स्वागत किया।

श्रीमती सूरज देवी व्यास के निधन पर जताई संवेदना

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने श्रीमती सूरज देवी व्यास के निधन पर शोक जताया और दम्मानी चौक स्थित उनके निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान अटरू बारां विधायक राधेश्याम बैरवा, श्रीमती सूरज देवी के पुत्र रामचंद्र व्यास, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय घुमंतू कार्य प्रमुख दुर्गादास, ललित मीणा, हेमराज मीणा सहित उनके परिजन मौजूद रहे। खराड़ी ने देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन किए और देश प्रदेश में प्रगति और खुशहाली की कामना की।