Delhi Assembly Election 2025 : 05 फरवरी को वोटिंग, 08 फरवरी को रिजल्ट
RNE Network, Delhi.
चुनाव आयोग ने दिल्ली में चुनाव की तारीखें घोषित कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में तारीखों की घोषणा की। इस घोषणा के मुताबिक दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 05 फरवरी 2024 को चुनाव होंगे। चुनाव शिड्यूल जारी करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 10 जनवरी को नेाटिफिकेशन जारी होगा। मतलब यह कि 10 जनवरी से नामांकन फार्म भरने शुरू होंगे। ये नामांकन फॉर्म 17 जनवरी तक भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 18 फरवरी को होगी और 20 जनवरी तक नाम वापस ले सकेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 05 फरवरी को मतदान होगा और 08 फरवरी को मतगणना के साथ रिजल्ट जारी किया जाएगा। पूरी चुनावी प्रक्रिया 10 फरवरी तक समाप्त हो जाएगी।
पहले जानें चुनाव शेड्यूल :
- 10 जनवरी को नोटिफिकेशन
- 17 जनवरी तक नामांकन
- 18 को नामांकन पत्रों की जांच
- 20 जनवरी तक नाम वापस ले सकेंगे
- 05 फरवरी को वोटिंग
- 08 फरवरी को रिजल्ट
- 10 फरवरी तक चुनावी प्रक्रिया का समापन
जानिये कितने वोटर, कितने मतदान :
- 70 सीटों पर चुनाव
- 1.55 करोड़ से अधिक मतदाता पंजीकृत
- 3,000 से अधिक मतदान केंद्र, 100% वेबकास्टिंग