दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से जीता मैच
RNE,SPORTS DESK .
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में मैच नम्बर 26 लखनऊ सुपर जाएंट्स vs दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । कप्तान के एल राहुल ने 39 रन बनाए । लखनऊ ने 13 ओवर में 94 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद आयुष बडोनी के 55* व अरशद खान के 20* के योगदान से लखनऊ सुपर जाएंट्स 20 ओवर में 167-7 का स्कोर खड़ा कर पायी ।
कुलदीप की फिरकी का कमाल
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कुलदीप यादव ने शानदार स्पिन गेंदबाजी से 3 विकेट लिए । खलील अहमद ने 2 विकेट चटकाए । इशांत व मुकेश को 1-1 सफलता मिली ।
फ्रेसर मेकगर्क ने डेब्यू मैच में जड़ा अर्धशतक
दिल्ली ने रनों का पीछा करते हुए वार्नर का विकेट जल्दी खो दिया । इसके बाद पृथ्वी शॉ (32),आईपीएल का पहला मैच खेलने वाले फ्रेसर मेकगर्क ने (55) व कप्तान पन्त के 41 रनों की पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने मैच 4 विकेट से जीत लिया।
- 13वे ओवर में क्रुणाल पांड्या की गेंद पर फ्रेसर मेकगर्क ने लगातार तीन छक्के जड़े
- 160+ स्कोर का बचाव करते हुए लखनऊ ने ये पहला मैच गंवाया है
- लखनऊ की ओर से रवि विश्नोई को 2, यश ठाकुर व नवीन-उल-हक को 1-1 सफलता मिली
- दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव को शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
पॉइंट्स टेबल में स्थिति
दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल पर नम्बर 10 से नम्बर 9 पर आ गई है । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु नम्बर 10 पर व लखनऊ सुपर जाएंट्स नम्बर 3 से खिसककर नम्बर 4 पर पहुंच गई है।
आज का मैच राजस्थान रॉयल्स VS पंजाब किंग्स