Skip to main content

कांग्रेस ने जीता देशनोक नगरपालिका का चुनाव

RNE, BIKANER .

देशनोक नगरपालिका के वार्ड नम्बर 4 के उप चुनाव को कांग्रेस ने जीत लिया है। इस वार्ड में कल मतदान हुआ था और आज मतगणना हुई। कांग्रेस के कैलाश बोरड़ ने भाजपा के उम्मीदवार माणक सैन को 35 वोटों से पराजित किया।

भंवरसिंह भाटी को मिला श्रेय :

दरअसल देशनोक पालिका कोलायत विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। हालांकि विधानसभा चुनाव में यहा भाजपा के अंशुमानसिंह भाटी ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री भंवरसिंह भाटी को हराया। इसके बावजूद पालिका के उपचुनाव में भाटी समर्थक कांग्रेस प्रत्याशी ने बाजी मारी। ऐसे में पालिका के सदस्यों सहित देशनोकवासियों ने इस मौके पर भंवरसिंह भाटी का भी स्वागत किया।

397 वोट पड़े थे, पांच मिनट में काउंटिंग :

देशनोक नगर पालिका के वार्ड संख्या 4 उपचुनाव के लिए रविवार को हुए मतदान के बाद सोमवार को महज पांच मिनट में काउंटिंग पूरी हो गई। उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी व गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी। भाजपा के माणक सैन और कांग्रेस के कैलाश बोरड़ मैदान में थे।

सोमवार को नगरपालिका हॉल में निर्वाचन अधिकारी एसडीएम कविता गोदारा के निर्देशन में सुबह 9 बजे काउंटिंग शुरू हुई। एक ईवीएम से काउंटिंग में सिर्फ 5 मिनट का समय लगा और 397 वोट की काउंटिंग पूरी हो गई। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम कविता गोदारा ने बताया की कांग्रेस के कांग्रेस के कैलाश बोर्ड को 216 वोट मिले। भाजपा से माणक सैन को 181 वोट मिले । निर्वाचन अधिकारी एसडीएम कविता गोदारा ने विजयी प्रत्यासी कैलाश बोरड़ को प्रमाण पत्र सौंपकर पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

जीत की खुशी :

कांग्रेस की जीत के बाद पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा व नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद की अगुवाई मे विजय जुलूस निकाला । जीत के बाद कैलाश बोरड़ ने करणी माता मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया । श्री करणी मन्दिर निजी प्रन्यास द्वारा साहित्य भेंट कर स्वागत किया गया । माधोदान रतनू, पार्षद गजानन्द स्वामी, पार्षद सहस्त्र किरण चारण, जगदीश दान नारायण दान,महावीर उपाध्याय ,छैलू दान, सवाई दान रतनू, गजानन्द भार्गव कौशल भार्गव सहित कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर बधाई दी। वहीं, जमकर नारेबाजी के साथ आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया।