Skip to main content

BIKANER LOKSABHA ELECTIONS 2024 : सबसे ज्यादा 67 प्रतिशत अनूपगढ़, सबसे कम 40 प्रतिशत वोटिंग नोखा में

आरएनई, बीकानेर।

बीकानेर लोकसभा चुनाव में इस बार वोटिंग बढ़ाने के जी-तोड़ कोशिश हुई। गांवों में ‘हेला टीम’ बनाई गई। हरी टोपी पहने इन स्वयंसेकों ने घर-घर जाकर ‘हेले’ दिये। लोगों को ऊंट गाड़ों तक में लेकर आये। पंचायत साथिनों ने महिलाओं को वोट दिलवाने में मदद की।

वोटिंग से पहले गांव-गांव में मतदान बढ़ाने के लिये कार्यक्रम हुए। इन सबके बावजूद लगभग 54 प्रतिशत ही वोटिंग हो पाई। हालांकि यह आंकड़ा अभी फाइनल नहीं है। इसमें कुछ बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन मोटे तौर पर माना जा रहा है कि पिछले साल के 59.43 प्रतिशत के आंकड़े को भी छू नहीं पाएगा।

सबसे ज्यादा अनूपगढ-सबसे कम नोखा में वोटिंग:

बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभाओं में सबसे ज्यादा 67.10 प्रतिशत वोटिंग अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुई है। दूसरे नंबर पर बीकानेर पश्चिम में 63.51 प्रतिशत वोटिंग हुई। सबसे कम 40.27 प्रतिशत वोटिंग नोखा में हुई।

जानिये विधानसभावार कहां, कितनी वोटिंग:

  • अनूपगढ़ 67.10
  • खाजूवाला 57.59
  • बीकानेर पश्चिम 63.51
  • बीकानेर पूर्व 61.40
  • कोलायत 46.20
  • लूणकरणसर 50.10
  • श्रीडूंगरगढ 48.98
  • नोखा 40.27

राजस्थान की 12 सीटों पर 57.26 प्रतिशत, सबसे ज्यादा श्रीगंगानगर, सबसे कम करौली-धौलपुर:

वोटिंग में कमी पूरे राजस्थान में ही देखी गई है। पहले चरण में 19 अप्रैल को प्रदेश की 12 सीटों पर वोटिंग हुई। इन 12 सीटों को मिलाकर लगभग 57.26 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इनमें सबसे ज्यादा 65.64 प्रतिशत श्रीगंगानगर और सबसे कम 49.29 प्रतिशत वोटिंग करौली-धोलपुर सीट पर हुई है।

जानिये प्रदेश की 12 सीटों में कहां, कितनी वोटिंग:

  • अलवर 59.79
  • भरतपुर 52.69
  • बीकानेर 53.96
  • चूरू 62.98
  • दौसा 55.21
  • श्रीगंगानगर 65.64
  • जयपुर 62.87
  • जयपुर ग्रामीण 56.58
  • झुंझुनूं 52.29
  • करौली-धौलपुर 49.29
  • नागौर 57.01
  • सीकर 57.28
  • (आंकड़े टर्नआउट एप से, अभी अपडेट होंगे)