
Dhoulpur : MLA रोहित बोहरा के घर के सामने कब्जा तोड़ने पहुंचे कलेक्टर श्रीनिधि के साथ धक्कामुकी, एमएलए के चाचा को पुलिस पूछताछ के लिए ले गई
RNE Network, Dhoulpur.
राजस्थान में एक कांग्रेस एमएलए के घर के आगे कब्जा तोड़ने पहुंचे कलेक्टर के साथ धक्कामुक्की हो गई। मामला इतना तूल पकड़ा कि भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात हो गया। एमएलए के समर्थकों के साथ उनके चाचा को भी पुलिस पूछताछ के लिए ले गई है।घटना राजस्थान के धौलपुर की है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान यहां कलेक्टर सहित प्रशासनिक अमला कांग्रेस MLA Rohit Bohra के घर के आगे पहुंचा तो विधायक समर्थकों ने हंगामा कर दिया। बताया जाता है कि इनमें विधायक के चाचा प्रदीप बोहरा भी शामिल थे। इसी दौरान कलेक्टर श्रीनिधि बीटी से भी धक्कामुक्की हो गई।
दरअसल धौलपुर शहर में जल भराव की समस्या को लेकर नगर परिषद, जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। टीम जब अतिक्रमण हटाते हुए शुक्रवार रात विधायक के घर के पास पहुंची तो उनके चाचा प्रदीप बोहरा समर्थकों ने हंगामा किया। इस दौरान विधायक के समर्थक बुलडोजर के सामने खड़े हो गए थे। कलेक्टर ने समर्थकों को समझाने का प्रयास किया तो एक समर्थक ने धक्का-मुक्की कर दी। इस बीच कलेक्टर के बॉडीगार्ड ने उन्हें बाहर निकाल लिया। इसके बाद एसपी सुमित मेहरड़ा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फिर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।
विधायक के चाचा से पूछताछ :
घटना को लेकर निहालगंज थाने में मामला दर्ज कराया गया है। विधायक के चाचा प्रदीप बोहरा व उनके कई समर्थकों को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई। विधायक के चाचा का दावा है कि उनके द्वारा किसी भी प्रकार की धक्का-मुक्की नहीं की है। अंधेरे में किसी समर्थक ने किसी को धक्का दिया होगा तो उसकी जानकारी नहीं है।