Dhoulpur : तीन बार MLA रहे गिर्राज सिंह मलिंगा को AEN से मारपीट के मामले में जेल भेजा
- Rajasthan में SDM को थप्पड़कांड के बीच एक पूर्व विधायक को AEN से मारपीट के मामले में जेल
RNE Network, Rajasthan.
राजस्थान में जहां एक SDM को थप्पड़ मारने का मामला चर्चा में है वहीं इस बीच बुधवार को एक पूर्व एमएलए के ऐसे ही मामले में जेल भेजा गया है। तीन बार एमएलए रहे और बीते विधानसभा चुनाव में Congress छोड़ BJP में आए मलिंगा को AEN हर्षाधिपति वाल्मीकि से मारपीट मामले में जेल भेजा गया है।
मलिंगा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बुधवार को धौलपुर के एससी-एसटी कोर्ट में सरेंडर किया था। यहां से कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
मामला क्या है :
जेवीवीएनएल के AEN हर्षाधिपति वाल्मीकि ने मार्च, 2022 में धौलपुर के बाड़ी थाने में गिर्राज सिंह मलिंगा और उसके साथियों पर मारपीट करने सहित SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था।
पूर्व विधायक मलिंगा ने मई 2022 में जयपुर कमिश्नरेट में आत्मसमर्पण कर दिया था, लेकिन 17 मई 2022 को उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी।
इसके बाद राजस्थान हाईकोर्ट ने 5 जुलाई 2024 को उनकी जमानत याचिका रद्द कर दी और उन्हें 30 दिनों के भीतर आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया।
इस पर मलिंगा राहत की उम्मीद में सुप्रीम कोर्ट गए लेकिन उन्हें बड़ा झटका मिला है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि पहले सरेंडर हों, उसके बाद ही इस केस में आगे की सुनवाई करेंगे
इसी केस ने डगमगा दिया मलिंगा का राजनीतिक कैरियर :
सहायक अभियंता हर्षाधिपति वाल्मीकि के साथ पिटाई करने के कारण कांग्रेस ने तीन बार विधायक रहे गिर्राज मलिंगा का टिकट काट दिया था।
इसके बाद गिर्राज सिंह मलिंगा ने भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन की और बीजेपी टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।