Skip to main content

फोन टैपिंग पर पूर्व सीएम गहलोत व भाजपा नेता राठौड़ में तकरार, किरोड़ी बाबा के आरोप पर अब कांग्रेस – भाजपा नेता आमने सामने

RNE Network

कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के फोन टैपिंग के बयान के बाद राज्य की राजनीति में शुरू हुआ बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हालांकि भाजपा ने किरोड़ी बाबा को कारण बताओ नोटिस दे दिया, उन्होंने उसका जवाब भी दे दिया मगर राजनीति थम ही नहीं रही। बयानों के कारण इस मुद्दे को कांग्रेस व भाजपा ने गरमाये रखा है।

पूर्व सीएम गहलोत का बयान:

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस विषय मे कहा है कि मेरे वक़्त में भी फोन टैपिंग के आरोप लगे थे। सदन में मैंने खुद कहा कि किसी का फोन टेप नहीं हुआ। फिर सीएम भजनलाल शर्मा को मेरी तरह कहने का भाव क्यों नहीं आया। वे सदन के नेता हैं, सीएम है और गृहमन्त्री भी है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट नही किया कि फोन टेप नहीं किया गया है।

गहलोत पर राठौड़ का पलटवार:

पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि फोन टेप कैसे होते हैं, सरकारें कैसे षडयंत्र करती है, पूर्व सीएम गहलोत से बेहतर कोई नहीं जानता।