Skip to main content

द्रमुक नेता बोले, तमिल भाषा के लिए हिंदी बड़ा खतरा, हिंदी पर क्षेत्रीय भाषाओं को खत्म करने का आरोप

RNE Network

तमिलनाडु से एक बार फिर हिंदी के विरुद्ध आवाज उठी है और ये कहा गया है कि हिंदी से तमिल भाषा को बड़ा खतरा है। हिंदी पर कहा गया है कि वो जिस राज्य की भाषा बनती है, वहां की भाषा को खत्म कर देती है। ये हिंदी के खिलाफ फिर से बड़ा बयान तमिल भाषा की तरफ से आया है।

कुछ समय पहले सनातन धर्म का विरोध करने वाले तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने अब हिंदी के खिलाफ बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तमिल भाषा के लिए हिंदी खतरा है। जो राज्य हिंदी स्वीकार करते हैं, वे अपनी मातृभाषा खो देते हैं।