Skip to main content

बीकानेर: तमिलनाडु, पुडुचेरी, गोवा से आये धर्मप्रचारकों पर प्रार्थना सभा के नाम धर्मांतरण का आरोप, पुलिस थाने ले गई

  • विहिप नेता विनोद सैन का आरोप, बीकानेर में इलाज के नाम पर जगह-जगह धर्मांतरण के कैंप चला रहे
  • बीकानेर के अंत्योदय नगर इलाके में चल रहे मिशनरी आयोजन में हिन्दू संगठनों ने आपत्ति जताई
  • मोहल्ले को लोगांे ने कहा, कई दिनों से चल रहे आयोजन

RNE Bikaner.

राजस्थान के बीकानेर से धर्मांतरण के प्रयास की एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक घर में प्रार्थना सभा के नाम पर चल रहे आयोजन को धर्मपरिवर्तन की कोशिश बताते हुए हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। आयोजकों ने दरवाजा नहीं खोला तो धकेला गया। इस दौरान झड़प भी हुई । मौके पर पहुंची पुलिस कई लोगों को थाने लाई है। बताया जाता है कि थाने लाये गये लोगों में तमिलनाडु, पुडुचेरी, गोवा से आये धर्मप्रचारक शामिल है। यहां लाये गये लोगों में दो फौजी भी बताये जा रहे हैं।

जानिये कहां, क्या हुई घटना:

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीकानेर शहर के अंत्योदय नगर स्थित एक मकान में कई दिनों से मिशनरीज के धार्मिक आयोजन चल रहे थे। यहां के कुछ स्थानीय लोगों ने धर्मांतरण का संदेह जताते हुए पुलिस और हिन्दू संगठनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे विहिप नेता विनोद सैन ने बताया कि यहां से लगातार आ रही शिकायतों के बाद मौके पर पहुंचे तो हालात देखकर दंग रह गये।

विनोद सैन ने बताया कि तमिलनाडु, पुडुचेरी, गोवा आदि प्रदेशों से इसाई मिशनरी धर्मप्रचारक बनकर आये हैं। इन प्रचारकों में दो फौजी भी शामिल है। ये लोगों का इलाज करने और स्वास्थ्य सेवा देने के नाम पर प्रार्थना सभाएं करते हैं। उन्हें धर्मांतरण के लिये प्रेरित करते हैं। गरीब तबके के भोले-भाले लोगों को अपनी बातों में फंसा रहे है। विरोध किया तो ये प्रचारक और इनके प्रभाव मंे आये कुछ लोग मारपीट पर उतारू हो गये। मौके पर पुलिस पहुंची है और षड़यंत्रपूर्वक धर्मांतरण की कोशिश करने वालों को थाने लाया गया है।

बीकानेर में इन इलाकों के लोग शामिल:

धर्मांतरण के आरोप वाले इस कैंप में बीकानेर में अंत्योदय नगर, बंगलानगर, इंद्रा कॉलोनी, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी, उदासर आदि इलाकों के गरीब और ज्यादातर दलित समुदाय के लोग हैं।