Donald Trump अश्लील फिल्मों की हीरोइन को चुप रहने के लिए पैसे देने के केस में दोषी लेकिन बिना शर्त छूटे
- Donald Trump ‘unconditional discharge’ in hush money case
- Trump अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जो दोषी सिद्ध होते हुए राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे
RNE Network.
पोर्न स्टार को चुप रहने के लिए पैसे देने से जुड़े आपराधिक मामले (Hush money case) में Donald Trump को राहत मिली है। डोनाल्ड ट्रंप सभी 34 आरोपों में बिना शर्त छूट गए हैं, उनको इस केस में जेल नहीं जाना होगा और ना ही जुर्माना देना होगा। कोर्ट ने शुक्रवार को ये फैसला सुनाया है। डोनाल्ड ट्रंप इस केस में दोषी पाए गए थे, ऐसे में न्यायाधीश जुआन मर्चन ने ट्रंप को बिना शर्त रिहाई की सजा सुनाई। इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कार्यवाही को रोकने के अनुरोध को खारिज कर दिया गया था। इसके बाद मैनहट्टन में न्यूयॉर्क स्टेट की अदालत ने शुक्रवार को फैसला सुनाया। ऐसे में उनके खिलाफ दोषसिद्धि का फैसला रिकॉर्ड पर रहेगा।वे 20 जनवरी को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।
देश के सर्वोच्च पद का मान रखा :
फैसला सुनाते हुए जस्टिस मर्चन ने कहा, ट्रंप को बिना शर्त इस मामले में छोड़ना देश के सर्वोच्च पद का अतिक्रमण किए बगैर वैध सजा है। ट्रंप पर साल 2016 में एक स्कैंडल से बचने के लिए पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डैनियल्स को चुप रहने के बदले में गुप्त रूप से पैसों का भुगतान करने का मामला चल रहा था। इस मामले में उन्हें पिछले साल मई में दोषी ठहराया गया था। डोनाल्ड ट्रंप ने बीते साल के आखिर में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की है। डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। ट्रंप आपराधिक दोषसिद्धि के साथ पदभार संभालने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे।
यह है Donald Trump का Hush Money केस :
डोनाल्ड ट्रंप पर अपने पूर्व वकील माइकल कोहेन के जरिए एडल्ट फिल्म अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स को 2016 के चुनाव से पहले चुप रहने के लिए दिए गए 1,30,000 डॉलर के भुगतान को छिपाने का आरोप था। डेनियल्स ने ट्रंप के साथ यौन संबंध होने का भी दावा किया था, जिससे ट्रंप ने इनकार किया था। ट्रंप ने फैसले से पहले कहा कि ये केस उनके खिलाफ राजनीतिक विच हंट है। ये सब इसलिए किया गया ताकि मैं राष्ट्रपति चुनाव हार जाऊं लेकिन यह उनके काम नहीं आया।