Skip to main content

डोटासरा का मानना, मर्यादित था, हूं और सदा रहूंगा, विधानसभा के गतिरोध में टारगेट पर आने के बाद बोले

RNE Network

विधानसभा में डायस पर चढ़ने और बयानों के कारण सत्ता पक्ष व विधानसभा अध्यक्ष के टारगेट पर आए विधायक व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा का मानना है कि सदन में गतिरोध मर्यादित था। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मैं मर्यादित था, हूं और रहूंगा। ये बात उन्होंने जोधपुर में पत्रकारों के सम्मुख कही।डोटासरा ने कहा कि हमारे नेता ने खेद भी जताया, लेकिन सरकार के मंत्री ने अपनी गलती नहीं मानी, यह सरकार की तानाशाही है। गतिरोध समाप्त होने के बाद दो दिन विधानसभा चली मगर उसमें डोटासरा नहीं गए। उसके बाद विधानसभा सोमवार तक स्थगित हो गई।