Skip to main content

डॉ माधव कौशिक को मिलेगा रशिया का सबसे बड़ा दोस्तोएवस्की स्टार अवार्ड, डॉ कौशिक है वर्तमान में देश की साहित्य अकादमी के निर्वाचित अध्यक्ष

RNE Special.

देश की साहित्य अकादमी नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ माधव कौशिक को दोस्तोएवस्की स्टार अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह रशिया का सबसे बड़ा लिटरेरी अवार्ड माना जाता है।

यह अवार्ड डॉ कौशिक को रशियन लिटरेचर को प्रमोट करने के लिए दिया गया है। यह अवार्ड दिल्ली में रूसी विज्ञान व संस्कृति केंद्र में 6 जून को दिया जायेगा।