Skip to main content

आरयूएचएस: वीसी डा.भंडारी का इस्तीफा, एसएमएस सुपरिटेंडेंट-प्रिंसिपल के बाद तीसरे डॉक्टर पर गाज

आरएनई, नेटवर्क।

ऑर्गन ट्रांसप्लांट फर्जी एनओसी मामले में एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डा.राजीव बगरहट्टा, एसएमएस हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट डा.अचल शर्मा के इस्तीफे मंजूर होने के बाद अब आरयूएचएस के वीसी डा.सुधीर भंडारी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि उन्हें हटाने की तैयारी हो गई थी। इसी बीच डा.भंडारी ने खुद इस्तीफा दे दिया। उन्हों ‘सूटो’ से पहले ही हटाया जा चुका है।

सूत्र बताते हैं कि राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ सांइसेज (आरयूएचएस) के वीसी डा.सुधीर भंडारी से सरकार ने इस्तीफा मांगा था लेकिन उन्होंने नहीं दिया। ऐसे में सरकार हटाने की तैयारी कर रही थी। मंत्री गजेन्द्रसिह खींवसर राज्यपाल से मिलने वाले थे। इसी बीच भंडारी ने इस्तीफा दे दिया। वे इससे पहले एसएमएस मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य रहे हैं।

मामला यह है:
राजस्थान में ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिये एनओसी देने के मामले में फर्जीवाड़ा सामने आया है। इसमें एसएमएस हॉस्पिटल के एक कर्मचारी की भी मिलीभगत पाई गई है। ईएचसीसी और फोर्टिस, मणिपाल जैसे बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल्स में भी धांधली पकड़ी गई। इन हॉस्पिटलों के ऑर्गन ट्रांसप्लांट लाइसेंस रद्द किये गए हैं।