एसओजी की कार्रवाई: पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे 20 एसआई हिरासत में लिये, इससे पहले 14 थानेदार हो चुके गिरफ्तार
आरएनई, नेटवर्क।
राजस्थान में डमी कैंडीडेट बिठाकर या पेपरलीक करवाकर परीक्षा पास करवाने, नौकरी दिलाने की चल रही जांच पड़ताल के बीच आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। एसओजी की टीम वर्ष 2021 की एसआई परीक्षा भर्ती पेपरलीक मामले की जांच करते हुए जहां पहले 14 ट्रेनी थानेदारों को गिरफ्तार कर चुकी है वहीं मंगलवार को फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 सब-इंस्पेक्टर को हिरासत में लिया है। ये सभी पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे थे। सुबह लगभग साढ़े नौ बजे पहुंची टीम ने तीन घंटे से ज्यादा पूछताछ के बाद इन 20 ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया है।
गौरतलब है कि एसओजी की टीम पेपरलीक और भर्ती परीक्षाओं में धांधली के मामलों की जांच कर रही है। इनमें कई परीक्षाएं शामिल हो चुकी है। किसी में पेपरलीक की घटनाएं सामने आई है वहीं पुलिस अधिकारी बनने के लिए डमी कैंडीडेट बिठाकर एग्जाम देने की घटनाएं भी सामने आई है। एसओजी ने पूर्व में जिन्हें गिरफ्तार किया था उन्हीं की जुबानी कई नई जानकारियां सामने आ रही है। माना जा रह है कि ताजा धरपकड़ भी इसी जांच का नतीजा है।