हरियाणा की भाजपा सरकार पर राजनीतिक संकट गहराया,अन्य दल सरकार गिराने की रणनीति पर काम कर रहे
राजनीतिक उठापटक
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा की भाजपा सरकार पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। कल 3 निर्दलीय विधायकों ने भाजपा सरकार से समर्थन वापस ले लिया। हरियाणा की सैनी सरकार इससे अल्पमत में आ गई। जबकि सीएम के प्रेस सचिव ने दावा किया है कि भाजपा सरकार के पास पूर्ण बहुमत है।
इस बीच आज जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला ने भाजपा सरकार की मुश्किलें और बढ़ा दी। उन्होंने पीसी करके कहा कि वे हरियाणा की भाजपा सरकार को गिराने के लिए तैयार है। यदि अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है तो वे उसका समर्थन करेंगे।
उनका कहना था कि नई सरकार सैनी के नेतृत्त्व में बनी है इसलिए अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है। उन्होंने अपरोक्ष रूप से कांग्रेस के साथ की बात कही और कहा कि जेजेपी के विधायक सरकार के खिलाफ मतदान करेंगे।
चौटाला के बयान पर जब कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से सवाल किया गया कि वे यदि समर्थन करते हैं अविश्वास प्रस्ताव का तो पहले लिखकर दें। कुल मिलाकर हरियाणा की भाजपा सरकार बड़े राजनीतिक संकट से घिर गई है और बाकी दल सरकार गिराने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।