
मोदी मंत्र का असर, स्कूलों के भोजन में अब 10 फीसदी कम तेल, मोटापे से निपटने के लिए मोदी मंत्र की पालना होगी
RNE Network.
मोटापे से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र का असर अब जल्द ही देश की सरकारी स्कूलों में नजर आयेगा। ये असर स्कूली बच्चों को पीएम पोषण योजना के तहत मिलने वाले दोपहर के भोजन, छात्रावासों में दिखेगा।जहां बच्चों के भोजन में पहले की तुलना में खाने के तेल का दस प्रतिशत कम इस्तेमाल होगा। पीएम मोदी ने हाल ही में मन की बात में बढ़ते मोटापे को लेकर गहरी चिंता जताई थी और कहा था कि हम खाने में दिन प्रतिदिन तेल के इस्तेमाल में दस प्रतिशत की कमी करके इससे बच सकते हैं। पीएम के इस सुझाव के बाद शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को इससे निपटने को लेकर एक विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं।