मस्जिद बनाने के लिए दान में दिया अंडा 2.26 लाख रुपए में हुआ नीलाम
आरएनई,नेशनल ब्यूरो।
दान में दिया गया एक मुर्गी का अंडा 2 लाख 26 हज़ार रुपए में नीलाम हुआ है । मामला जम्मू कश्मीर के सोपोर के मालपोरा गांव का है। नीलामी का यह मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार मालपोरा गांव में एक मस्जिद निर्माण के लिए दान जुटाया जा रहा था।
इस दौरान गांव के एक गरीब बुजुर्ग ने मस्जिद के लिए एक अंडा दान किया। मस्जिद समिति ने अंडे को स्वीकार कर लिया और अन्य दान की तरह इसे भी नीलामी के लिए रख दिया। शख्स द्वारा मस्जिद के लिए दान किया अंडा आकर्षण का केंद्र बन गया था।
मस्जिद समिति के सदस्यों ने बताया कि अंडे की कई बार नीलामी की गई। प्रत्येक नीलामी के बाद खरीददान धन जुटाने के लिए इस अंडे को दूसरी नीलामी के लिए वापस मस्जिद समिति को दे दिया कर देते थे।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, अंडे के आखिरी खरीददार ने ₹70,000 में इसे खरीदा। इस तरह बार-बार अंडे की नीलामी से जुटाई गई कुल राशि लगभग ₹ 2.2 लाख हो गई है। मस्जिद समिति के एक सदस्य ने कहा, “हमने इस अंडे की नीलामी पूरी कर ली है और इससे 2.26 लाख रुपये जुटाए गए हैं।”