Kuchera : हिंदू मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी
मेहबूब खोखर
आरएनई, कुचेरा।
कुचेरा शहर में ईद की नमाज अमन और शांति के साथ अदा की गई। ईद की नमाज के लिए सुबह फजर की नमाज के बाद सभी मुस्लिम समाज के लोग अपने बुजुर्गों की कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए गए और फातिया पढ़ी। शहर में ईद की नमाज का समय 8 बजे का दिया हुआ था। सुबह 7:30 बजे ही छींपा मस्जिद, भाटी पूरा मस्जिद, कायमखानी मौहले से रवाना होते हुए शहर के मुख्य मार्ग होते हुए खजवाना चौराहा ईदगाह , अजमेर रोड ईदगाह पहुंचे।
कुचेरा शहर के दो ईदगाहों में में ईद की नमाज अदा की गई। खजवाना चौराया ईदगाह में मौलाना जाकिर अशरफी ने ईद की नमाज अदा करवाई। और नागौर अजमेर रोड पर स्थित ईदगाह में पीर सैयद शाहिद हुसैन ने ईद की नमाज अदा करवाई। शहर में ईद की नमाज अमन और शांति के साथ अदा की गई। ईद की नमाज के बाद में हिंदू मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
फिर नमाज के बाद में मुस्लिम समाज के द्वारा अपने अपने घर पहुंचे तथा कुर्बानी की। मौलाना की अशरफी ने नमाज के समय सभी मुस्लिम समाज के युवाओं से अपील की की कुर्बानी के समय किसी प्रकार की कुर्बानी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करें तथा ऐसा कोई गलत हरकत ना करे जिससे किसी भी धर्म के भाइयों को ठेस पहुंचे ।