Skip to main content

एकनाथ शिंदे फिर नहीं पहुंचे सीएम फडणवीस की मीटिंग में, महाराष्ट्र में पर्दे के पीछे लगता है कुछ चल रहा है

RNE Network

महाराष्ट्र की राजनीति में अभी तक भी ठहराव नहीं आया है। इस बार महायुति ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की जगह भाजपा के देवेंद्र फडणवीस को बनाया। तब से ही शिंदे लगातार गठबन्धन के लिए कोई न कोई परेशानी पैदा कर रहे हैं।

बड़ी मुश्किल से वे महाराष्ट्र सरकार में उप मुख्यमंत्री बनने को राजी हुए। मगर डिप्टी सीएम बनने के बाद भी वे लगातार सरकार के लिए समस्या अपने बयानों से पैदा करते रहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने एक बयान ये देकर उन्होंने हलचल मचा दी कि मुझे हल्के में नहीं लेना चाहिए। एक तीर से उन्होंने कई शिकार किये।ठीक इसी तरह पिछले दिनों जब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीटिंग बुलाई तो एकनाथ शिंदे उसमें नहीं गये। कल भी जब सीएम फडणवीस ने बैठक बुलाई तो शिंदे उससे भी नदारद रहे। न उन्होंने मीटिंग में न आने का कोई कारण बताया।