Skip to main content

चुनाव आयोग ने कहा जांच परख के बाद ही गीत को मंजूरी दी जायेगी

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी से अपने चुनाव प्रचार गीत में बदलाव करने और इसे स्वीकृति के लिए फिर से सबमिट करने के लिए कहा है। चुनाव आयोग ने कहा है कि गीत की जांच परख के बाद ही इसे मंजूरी दी जायेगी।

चुनाव आयोग ने कहा है कि गीत की पंक्ति ‘ जेल के जवाब में हम वोट देंगे ‘ के साथ आक्रोशित भीड़ और लोगों के हाथों में जेल की सलाखों के पीछे खड़े अरविंद केजरीवाल की तस्वीरें है। आयोग का कहना है कि ऐसे प्रस्तुतिकरण से न्यायपालिका की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ता है।

चुनाव आयोग के निर्देश के जवाब में आप नेता आतिशी ने आरोप लगाया है कि इतिहास में पहली बार चुनाव आयोग ने किसी पार्टी के प्रचार गीत पर रोक लगाई है। चुनाव आयोग ने इससे पहले शिव सेना उद्धव के प्रचार गीत से भवानी शब्द हटाने को कहा था।