बीकानेर में पार्षद राजेश कच्छावा का निधन होने से वार्ड संख्या तीन में हो रहा उपचुनाव
- विवाद से घिरा भादरा पालिका अध्यक्ष का चुनाव अब 17 सितंबर को
RNE, Bikaner.
राजस्थान निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के शहरी निकायों में पार्षद, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के खाली पदों पर चुनाव की घोषणा की है। बीकानेर सहित राजस्थान के 12 शहरों में पार्षद के 16 खाली पदों पर 05 सितंबर को मतदान होगा और छह सितंबर को नतीजे घोषित होंगे। बीकानेर के सुजानदेसर स्थित वार्ड संख्या 03 में पार्षद राजेश कच्छावा का आकस्मिक निधन हो जाने से इस वार्ड में उपचुनाव होगा।
इन चुनावों के साथ ही भादरा नगर पालिका अध्यक्ष का खूब विवादों में रहा चुनाव भी स्थगित होने के बाद अब इस नये चुनाव कार्यक्रम में शामिल किया गया है। अध्यक्ष पद के लिए 17 सितंबर को मतदान होगा। रायसिंहनगर पालिका उपाध्यक्ष का चुनाव 18 सितंबर को होगा।
पार्षद चुनाव के लिए नामांकन से नतीजे तक का कैलेंडर:
- 20 अगस्त लोक सूचना जारी
- 24 अगस्त से नामांकन दाखिल होंगे
- 27 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच
- 29 अगस्त को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि
- 30 अगस्त को चुनाव चिह्न आबंटन
- 05 सितंबर को मतदान
- 06 सितंबर को मतगणना, नतीजा घोषित।
अध्यक्ष पद के लिए 10 से नामांकन:
भादरा पालिका में अध्यक्ष पद का चुनाव 17 सितंबर को होगा। इसे लिए 10 सितंबर से नामांकन दाखिल होंगे। 11 को फॉर्म की जांच होगी और 12 सितंबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। इसी दिन चुनाव चिह्न का आबंटन होगा तथा 17 सितंबर को मतदान के साथ इसी दिन नतीजे घोषित होंगे। उपाध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव 18 सितंबर को एक ही दिन में प्रक्रिया पूरी होगी।