
Elon Musk का “X” फिर down, लोग चेक करने लग गए अपना इंटरनेट
RNE, NETWORK .
दुनिया भर में एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” फिर ठप पड़ गया है । आज लगभग शाम 6 बजे से ही लोग एक्स पर पोस्ट करने की कोशिश कर रहे है, मगर एक भी पोस्ट अपलोड नहीं हो रहीं है। ऐसे में एकबार्गी के लिए लोगों को लगा कि शायद उनका इंटरनेट काम नहीं कर रहा। कईयों ने फोन स्विच ऑफ करके ऑन भी किए मगर सब व्यर्थ।
दरअसल, शनिवार की शाम को एक्स के ठप पड़ने से करोड़ों लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। न्यूज चैनल्स, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स आदि लोगों को इसकी मार सबसे ज्यादा झेलनी पड़ रही है। ऐसे में अभी तक एलन मस्क और उनकी टीम की तरफ से कोई जानकारी नहीं आई है।
ऐसे में पूरी दुनिया में दो स्थितियां बन गई है जिसमें कुछ लोगों को “एक्स” इस्तेमलाल करने में अब कोई दिक्कत नहीं आ रही हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों को अभी भी तकनीकी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
कुल मिलाकर बात यह है कि अभी भी एलन मस्क की टीम इस दिक्कत को सुधारने में लगी हुई है। आज शाम से आई इस तकनीकी दिक्कत का समाधान जल्द होने की संभावना है।