Skip to main content

रमेश तिवाड़ी और नरेंद्र दुबे के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह

RNE, BIKANER .

रविवार को स्थानीय होटल राजमहल में कर्मचारी महासंघ लोकतांत्रिक महासंघ की ओर से महासंघ के संगठन महामंत्री रमेश तिवाड़ी और प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेंद्र दुबे के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस दौरान अपने उद्बोधन में बोलते हुए शहर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष शशिकांत शर्मा ने कहा कि रमेश तिवाड़ी ने सिर्फ कर्मचारी जगत के लिए ही संघर्ष नहीं किया। बल्कि वे मल्टीप्ल पर्सनैलिटी के व्यक्ति रहे हैं और अपने जीवन में हर मुकाम को अपने संघर्ष से हासिल किया है। एकीकृत कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष भंवर पुरोहित ने कहा कि रमेश तिवाड़ी ने हमेशा से ही कर्मचारी हितों के लिए संघर्ष किया है और कर्मचारी आंदोलन और हड़ताल के दौरान जेल में भी इनका संघर्ष देखने को मिला।

इस दौरान भंवर पुरोहित ने कहा कि सरकारों की आपसी मनमानी के चलते ही एक ही सरकारी छठ के नीचे तीन तरह के कर्मचारी निविदा संविदा और स्थायी काम कर रहे हैं। इस भेद को मिटाने के लिए सभी कर्मचारी संगठनों को एक जाजम पर एकजुट होकर आना पड़ेगा। बैंक कर्मचारी यूनियन के नेता वाई के शर्मा योगी ने कहा कि आजकल सरकारी नौकरी में आने वाले कर्मचारी संगठन में और संघर्ष की राजनीति से दूर है ऐसे में पुराने नेताओं की यह जिम्मेदारी है कि वह नए आने वाले कर्मचारियों को संघर्ष करना सिखाए क्योंकि शोषण का जवाब संघर्ष में एकजुट होकर ही दिया जा सकता है।

कार्यक्रम संयोजक बनवारी शर्मा ने कहा कि कर्मचारी राजनीति में उनके जीवन में रमेश तिवारी और नरेंद्र दुबे का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और दोनों ने कर्मचारी राजनीति के लिए बहुत काम किया है। इस दौरान शिवचंद तिवाड़ी, लक्ष्मण पुरोहित सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।