Skip to main content

मूंडवा में जुलूस निकाला, बीकानेर के आचार्य रघुनाथ ट्रस्ट ने कहा- 16 को कलेक्ट्रेट पहुंचो

RNE Bikaner.

बांग्लादेश में हिन्दुओं और गैरमुस्लिमों के साथ हो रहे अमानवीय अत्याचार के खिलाफ भारत में आक्रोश बढ़ रहा है। देशभर में लोग इसकी निंदा करने के साथ ही सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। राजस्थान के भी लगभग हर शहर मंे विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

बुधवार को मारवाड़ मूंडवा में नाराज लोगों ने जुलूस निकालकर बांग्लादेश की कट्टरपथी हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई। बीकानेर में 16 अगस्त को सर्वसमाज सड़क पर उतरेगा। कलेक्ट्रेट पहुंच ज्ञापन दिया जाएगा।

विभिन्न संगठन इसके लिए लोगाें से पहुंचने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में बीकानेर के आचार्य रघुनाथ ट्रस्ट ने भी बांग्लादेश के पीड़ित भयभीत हिन्दुओं के पक्ष में आवाज उठाने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचने का आह्वान किया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष ब्रह्मदत्त आचार्य इसके लिए घर-घर संपर्क भी कर रहे हैं।

मारवाड़ मूंडवा में चारभुजा चौक से जुलूस निकला : 

मारवाड़ मूण्डवा चारभुजा चौक में बुधवार को सर्व हिन्दू समाज के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध मंे जमकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम ऑफिस पहुंचे। उपखंड अधिकारी लाखाराम चौधरी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक अपने हिन्दू भाईयों पर हो रहे अत्याचार पर चिंता व्यक्त की।

रैली में भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण मुंडेल, रामनिवास प्रजापत, रामकिशोर मुण्डेल, रामपाल चंदेल, ओमप्रकाश पटवारी, आशाराम कंदोई, दयानंद गेपाला, रामेश्वरलाल गौड़, ओमप्रकाश मुंडेल, रामनिवास राव, जयगोपाल खंडेलवाल, माणकचंद उपाध्याय, महेश चरण पाराशर, राजेन्द्र चंदेल, मुकेश वैष्णव, जयकिशन राव, मुकेश सहित अनेक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

रघुनाथ ट्रस्ट के ब्रहमदत्त आचार्य की अपील : 

आचार्य रघुनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष ब्रहमदत्त आचार्य ने बांग्लादेश हिंसा पर चिंता जताई है। आचार्य ने इस मुद्दे पर 16 अगस्त को गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट तक होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।

आचार्य ने कहा है कि हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिन्दुओं व ग़ैर मुस्लिम मतावलंबियो पर हो रहे अमानवीय अत्याचार, माताओं-बहनों के साथ दुराचार, उनके जानमाल और आस्था केन्द्रों को नष्ट-भ्रष्ट करने का कार्य कट्टरपंथी ताक़तों द्वारा किया जा रहा है । यह हम सभी भारतीयों के लिए भी चिंताजनक है । इस कारण वहाँ की अंतरिम सरकार से भारत सरकार को वार्ता व अन्य आवश्यक कूटनीतिक संवाद-संपर्क करने की अपील की जानी है।

इस प्रकार से अमानवीय अत्याचारों को रुकवाने, आतंकी तत्वों के नकेल कसवाने व पीड़ित समाज के जानमाल की रक्षा करने की माँग के लिए जिलाधीश बीकानेर कार्यालय के सामने दिनांक 16 अगस्त 2024 (शुक्रवार) को प्रदर्शन करके राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन दिया जाएगा ।

अतः आप सभी सर्वजातीय हिंदू समाज व अन्य अल्पसंख्यक समुदाय से आग्रह है कि आप अधिक से अधिक अपने परिजनों, मित्रों, रिश्तेदारों, परिचितों और पड़ोसियों को साथ लेकर 16 अगस्त शुक्रवार के दिन प्रातः 11:00 बजे गांधी पार्क (पब्लिक पार्क) बीकानेर मेें पहुंचे।