Skip to main content

EURO CUP 2024 : हर टीम के बचे है बस एक-एक मैच, अब तक तीन टीम कर चुकी नॉकआउट राउंड में प्रवेश

अंकित आचार्या

RNE,SPORTS DESK

कल रात बेल्जियम और रोमानिया के मैच के ख़त्म होने के साथ ही इस यूरो कप में सभी ग्रुप की टीम के 2-2 मैच पूर्ण हो गये हैं और अब आज रात से यूरो कप 2024 की लीग स्टेज अपने आख़िरी दौर में आ जाएगी।

अब हर टीम के बस एक-एक मैच बचे हैं और आज रात से हर ग्रुप की टीम के मैच साथ होंगे। आज रात 12:30 बजे ग्रुप ए की सभी टीम के मैच साथ होंगे जहां जर्मनी का मुक़ाबला स्विट्ज़रलैंड से होगा वहीं स्कॉटलैंड का मुक़ाबला हंगरी से होगा।

अभी तक यूरो कप में मात्र मेज़बान जर्मनी, स्पेन और पुर्तगाल ने अपने दोनों मैच जीतें हैं और नॉकआउट राउंड में प्रवेश कर लिया है। वहीं हंगरी और पोलैंड अपने दोनों मैच हार के इस यूरो कप से बाहर हो चुकी हैं ।

यूरो कप के मैच डे-2 में सबकी निगाहें ग्रुप बी की स्पेन बनाम इटली के मैच पर थीं। ये मुक़ाबला स्पेन ने १-० से जीता। वहीं इस ग्रुप के अन्य मुक़ाबले में क्रोएशिया को अल्बानिया से 2-2 ड्रा खेलना पड़ा जिस से उनके अगले दौर में जाने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा। इस ग्रुप के आगे जहां स्पेन का मुक़ाबला अल्बानिया से होगा वहीं इटली का मुक़ाबला क्रोएशिया से होगा। ग्रुप ऑफ़ डेथ कहे जाने वाले इस ग्रुप में स्पेन के अलावा किसी भी टीम का अगले राउंड में जाना तय नहीं है और इटली क्रोएशिया को झटका लगने की उम्मीद है।

इस ग्रुप के अलावा ग्रुप C भी बेहद रोमांचक हो गया है। इंग्लैंड चार अंक के साथ ग्रुप टॉप पर तो है मगर अगले राउंड में जाना अभी तय नहीं है। इंग्लैंड का मुक़ाबला स्लोवेनिया से होगा जिसके 2 अंक हैं वहीं इस ग्रुप का दूसरा मुक़ाबला डेनमार्क (2 अंक) बनाम सर्बिया (1 अंक) है और इनके ख़त्म होने के पश्चात ही तय होगा कि कौन सी टीम अगले राउंड में जाएगी।

ग्रुप D में नीदरलैंड बनाम ऑस्ट्रिया का मुक़ाबला टक्कर का होगा और इनमें से जो जीतेगा वही अगले राउंड में जाएगा। फ़्रांस का मुक़ाबला पोलैंड से होगा और फ़्रांस को मात्र ड्रा करने पर भी अगले राउंड में जगह मिल जाएगी। पर यदि फ़्रांस हार जाये और नीदरलैंड भी हार जाये तब गोल के अंतर से तय होगा कि कौन सी टीम आगे जाएगी
इसके अलावा ग्रुप E पर भी सबकी नज़र रहेगी क्योंकि इस ग्रुप में सभी चारों टीम 3 अंक पर हैं और आख़िरी मैच डे पर ही साबित होगा कि कौन सी टीम जाएगी। बेल्जियम को अपने मैच में ड्रा भी मिल जाये तो वो अगले राउंड में प्रवेश कर लेगी।

आज से शुरू होने वाले मैच डे-3 के सभी मुक़ाबले बेहद रोमांचक होने वाले हैं और यूरो कप के प्रति हर फुटबॉल प्रेमी की धड़कने बढ़ देने वाले हैं।