इस बार जर्मनी की मेजबानी में होगा 4 वर्षों में होने वाला ये टूर्नामेंट
RNE,SPORTS DESK
यूरोपियन फुटबॉल संघ की पुरूष नेशनल फुटबॉल टीमों के बीच होने वाला इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट यूएफा यूरो कप, जिसे आम बोलचाल में फुटबॉल का मिनी वर्ल्ड कप भी कहते हैं, इस बार जर्मनी की मेजबानी में 14 जून से 14 जुलाई तक खेला जाएगा।
टूर्नामेंट 24 टीमों के बीच ग्रुप स्टेज मुकाबलों से शुरू होगा। पिछला यूरो कप 2020 इटली ने जीता था जिसने फाइनल में इंग्लैंड को हराया था।