विद्यार्थियो ने देशभक्ति से ओतप्रोत, नैतिकता की सीख देने वाले समूह गीतों की प्रस्तुति दी
आरएनई,बीकानेर।
सागर रोड स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में शनिवार को पाठ्य सहगामी गतिविधि विभाग द्वारा समूह गान प्रतियोगिता और सदन पटल सज्जा में विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रस्तुतियों से सब का मन मोहा। विभाग के प्रभारी वर्षा स्वामी और सह प्रभारी जगदीश प्रसाद सोनी ने बताया कि विद्यार्थियों को शिवाजी टैगोर अशोक और रमन सदन में विभाजित कर सदनवार समूहगान और सदनवार पटल सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियो ने देशभक्ति से ओतप्रोत और नैतिकता की सीख देने वाले समूह गानों की प्रस्तुत किए और तालियां बटोरी। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य महिपाल सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार की पाठ सहगामी गतिविधियों के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मददगार साबित होता है।
उन्होंने विद्यार्थियों से इन गतिविधियों में बढ़चढ कर हिस्सा लेने की प्रेरणा दी। उप प्राचार्य कमला ने विद्यार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सीसीए टीम, सदनवार शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई दी। शिक्षिका पूनम यादव ने आभार व्यक्त किया।