कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अमीन पठान के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज
आरएनई,स्टेट ब्यूरो।
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह अजमेर सदर अमीन पठान के खिलाफ अनंतपुरा थाना पुलिस ने राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में उनकी पत्नी पूर्व पार्षद रजिया पठान के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया। इस एफआईआर में करीब 15 अन्य आरोपी भी शामिल हैं। मामला वन विभाग के लाडपुरा रेंजर संजय नागर ने दर्ज करवाया है।वन विभाग के लाडपुरा रेंजर संजय नागर ने अनंतपुरा थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वहां आए लोगों ने गाली गलौज की और राजकार्य में बाधा पहुंचाई। साथ ही मारपीट की धमकी भी दी। अनंतपुरा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें वन विभाग के लाडपुरा रेंजर संजय नागर ने लिखित रिपोर्ट दी थी।ये है आरोप
जानकारी के अनुसार सीमांकन के लिए वन विभाग की अनंतपुरा क्रेशर बस्ती के आसपास के एरिया में गए थे। इसके बाद विवाद हुआ था, जिसमें उनके साथ गाली गलौज की गई और राजकार्य में बाधा पहुंचाई गई। सीआई भूपेंद्र सिंह का कहना है कि रेंजर संजय नागर की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।