केजरीवाल की रिहाई पर आतिशबाजी करने वालों पर एफआईआर
RNE Network.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनके जेल से बाहर आने पर आतिशबाजी करना अब भारी पड़ा है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
दिल्ली आबकारी घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से रिहा किया गया। उनकी रिहाई हुई तो कई समर्थकों ने आतिशबाजी की।
दिल्ली में आतिशबाजी पर रोक है। सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 (लोक सेवक द्वारा जारी आदेशों की अवज्ञा) के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।