Skip to main content

Fire in PBM Hospital : कैंसर हॉस्पिटल में आग, वेंटीलेटर बंद, गंभीर रोगियों को दूसरे आईसीयू में भेजा

RNE Bikaner.

बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने से आईसीयू के वेंटीलेटर सहित सभी उपकरण बंद हो गये। आनन-फानन में गंभीर रोगियों को दूसरे आईसीयू मंे शिफ्ट किया गया। इसके साथ ही लगभग 59 रोगियों केा हॉस्पिटल के दूसरे भवनों-वार्डों में ले जाया गया है।

आग लगने का हादसा पीबीएम हॉस्पिटल के आचार्य तुलसी कैंसर सेंटर में हुआ। बताया जाता है कि अत्यधिक लोड से यहां केबल और ट्रांसफार्मर में आग लग गई। अचानक आग लगने और धुआं उठने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हॉस्पिटल की लाइट बंद होने से डॉक्टर्स कैंसर आईसीयू की तरफ भागे जहां दो मरीज वेंटीलेटर पर तथा बाकी अन्य मरीज गंभीर थे। इन्हें अंबु बैग का सपोर्ट देते हुए दूसरे आईसीयू की ओर ले जाया गया।

आग लगने के वक्त कैंसर हॉस्पिटल में लभग 50 मरीज भर्ती थे। लाइट सहित पूरा सिस्टम बंद हो जाने से इन सभी को एकबारगी बाहर निकाला। बाद में कुछ रोगियों को बोन मेरो ट्रांसप्लांट सेंटर, पेलियेटिक केयर, एसएसबी आदि में शिफ्ट किया गया। देर रात तक शिफ्टिंग की यह कार्रवाई चलती रही।

इस बीच मौके पर अतिरिक्त प्राचार्य एवं कैंसर सेंटर की डायरेक्टर नीति शर्मा, सुपरिटेंडेंट डा.सुरेन्द्र वर्मा, हॉस्पिटल में ईएमडी के प्रभारी डा.जितेन्द्र आचार्य, डा.मुकेश सिंघल सहित कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टर, स्टाफ, गार्ड व अन्य कर्मचारी जुट गये। आग पर काबू पा लिया गया। अब कैबल सुधारने का काम शुरू किया गया है। माना जाता है कि इस काम में पूरी रात लग सकती है। ऐसे मं कैंसर सेंटर के इस हिस्से में भर्ती सभी रोगियों केा शिफ्ट किया जा रहा है।