Skip to main content

Fire in Surat : वेसू इलाके की हैपी एंक्लेव बिल्डिंग की 8वीं मंजिल पर आग, दो और मंजिलों तक पहुंची लपटें

RNE Network.

गुजरात की डायमंड सिटी सूरत के बेहद पॉश वेसू इलाके में हैप्पी एनक्लेव बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग बिल्डिंग की 8 वीं मंजिल पर लगी। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल ने 7,8,9 मंजिल से लोगो को रेस्क्यू कर निकाला गया। जब आग लगी और बचाव कार्य किया गया उस वक्त पर गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी खुद घटनास्थल पर मौजूद हैं। दरअसल मंत्री संघवी का घर भी इसी इलाके में है।दमकल द्वारा आग बुझाने का ऑपरेशन पूरा होने के बाद नुकसान की जानकारी सामने आएगी। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इतनी पाॅश बिल्डिंग में सब सुविधाएं और हाई मेंटीनेंस के बाद आग कैसे लग गई? पिछले महीने सूरत की शिवशक्ति कपड़ा बाजार में भीषण आग लगी थी। तब 30 घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझायी जा सकी थी।