
पहले बॉर्डर से खदेड़ा, अब किसानों को वार्ता के लिए बुलाया, पंजाब सरकार ने किसान नेताओं को आज दोपहर वार्ता के लिए बुलाया
RNE Network
पंजाब की आम आदमी सरकार ने 14 महीनों से खनोरी बॉर्डर से किसानों को खदेड़ कर आंदोलन समाप्त कराया। 200 से अधिक किसान नेताओं को हिरासत में लिया। खनोरी बॉर्डर पर किसानों के कच्चे पक्के निर्माण, टेंट आदि पर बुलडोजर चलाया। अब पंजाब सरकार ने किसान नेताओं को आज वार्ता के लिए बुलाया है।पंजाब सरकार ने किसान मजदूर संघर्ष समिति व पंजाब के अन्य किसान संगठनों के नेताओं को आज 4 बजे पंजाब भवन में वार्ता के लिए बुलाया। इस बैठक में पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत बैठक में मौजूद रहेंगे।
मगर अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि 4 बजे होने वाली पंजाब सरकार की बैठक में किसान नेता जाएंगे या नहीं। क्योंकि किसान संगठन खनोरी बॉर्डर को बुलडोजर चलाकर खाली कराने से नाराज हैं और पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी कर रहे हैं।