चार महीने में उच्चतम स्तर पर पहुंची महंगाई दर, खुदरा महंगाई दर 5.08 प्रतिशत के पार पहुंची
** अनाज, दाल, सब्जियों के दाम बढ़े हैं
** खुदरा महंगाई 5 फीसदी के पार पहुंची
RNE, National Bureau.
अनाज, दाल, सब्जियों और फल के साथ खाने पीने की सभी चीजों की कीमतें बढ़ने से जून में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 4 महीनें के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। वहीं खाद्य महंगाई 7 महीनें में सबसे अधिक है।
सांख्यिकी मंत्रालय की तरफ जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में खुदरा महंगाई दर 5.08 प्रतिशत पर पहुंच गई जो मई में 4.75 प्रतिशत थी। खाद्य महंगाई दर भी मई में 8.69 थी जो जून में बढ़कर 9.36 प्रतिशत हो गई। जो दिसम्बर 2023 के बाद सबसे अधिक है।
अनाज, साग सब्जियों और दाल की महंगाई लोगों को सता रही है। सालाना आधार पर दाल की कीमतें 17 प्रतिशत तो सब्जियों की कीमतें 29 प्रतिशत बढ़ी है।
इनकी कीमतें अधिक बढ़ी
अनाज, सब्जियां, दालें, चीनी, मांस मछली, फल, फूड बेवरेज व पर्सनल केयर।