थोक महंगाई दर में बड़ा उछाल, 16 माह के उच्चतम स्तर 3.36 फीसदी पर जा पहुंची
** आलू और प्याज से महंगाई बढ़ी
** थोक महंगाई में भी बड़ी वृद्धि हुई
RNE, National Bureau
खुदरा महंगाई के बाद जून 2024 में थोक महंगाई दर में भी जोरदार उछाल आया है। जून में होलसेल प्राइस इंडेक्स पर आधारित थोक महंगाई दर बढ़कर 16 माह के उच्चतम स्तर 3.36 फीसदी पर पहुंच गई जो मई में 2.61 फीसदी थी। जून 2023 में माइनस 4.18 फीसदी रही थी। जून में खुदरा महंगाई भी 5.08 फीसदी पर जा पहुंची।
देश मे महंगाई में बढ़ोतरी की सबसे बड़ी वजह खाद्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतें, खासकर सब्जियों व दालों ऊंचे भाव है।
इससे खाद्य पदार्थों की महंगाई जून में 10.87 फीसदी हो गई, जो मई में 9.82 फीसदी थी। सब्जियों और निर्मित वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के कारण जून लगातार चौथा महीना था जब थोक महंगाई में बढ़ोतरी देखी गई है।
वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार जून में थोक महंगाई दर बढ़ने का मुख्य कारण खाद्य पदार्थो, कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के साथ खनिज तेल और अन्य पदार्थो की कीमतों में वृद्धि है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्याज की महंगाई जून में 93.55 फीसदी पर जा पहुंची जो मई में 58.05 फीसदी थी। खुदरा बाजार में अभी प्याज 50 से 60 रुपये किलो बिक रहा है। आलू की थोक महंगाई में भी वृद्धि हुई है। जून में यह 66.37 फीसदी रही जो मई 2024 में 64.05 फीसदी बढ़ी थी। सब्जियों की महंगाई दर 38.76 फीसदी रही जो मई में 32.42 फीसदी थी।