Skip to main content

आप के पूर्व विधायक असीम अहमद खान कांग्रेस में शामिल

RNE Network

दिल्ली विधानसभा के चुनाव अगले महीने होने हैं मगर नेताओं ने अभी से पाला बदलना शुरू कर दिया है। नेताओं को आप, कांग्रेस व भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है। इस बार कांग्रेस भी चाहती है कि विधानसभा में उसका प्रतिनिधित्व हो, जो पिछ्ले 10 साल से नहीं है।

दिल्ली की मटियामहल विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है। यहां से आप के विधायक रहे असीम अहमद खान ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया। आप ने इस बार उनको इस सीट से टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह शोएब इकबाल को टिकट दिया है जिनको असीम ने बड़े अंतर से पहले चुनाव हराया था। अब आप भी इस सीट पर टिकट बदलने का विचार कर रही है, आप शोएब के बेटे को अब यहां से उतार सकती है।