पूर्व जजों ने नरेंद्र मोदी – राहुल गांधी को सार्वजनिक बहस का न्यौता दिया
RNE, NATIONAL BUREAU
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के समय उम्मीदवार को एक मंच पर राजनीतिक बहस करनी होती है। ये वहां के चुनाव की परंपरा है। इस बार के लोकसभा चुनाव में रिटायर्ड जजों ने सार्वजनिक बहस का न्यौता दोनों दलों के नेताओं को दिया है।
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मदन बी लोकुर और दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस ए पी शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव के मध्य सार्वजनिक बहस के लिए आमंत्रित किया है।
दोनों पूर्व जजों व वरिष्ठ पत्रकार एन राम ने मोदी और राहुल को लिखे पत्र में कहा है कि बहस का प्रस्ताव निष्पक्ष और राष्ट्र व लोकतंत्र के व्यापक हित में है। उन्होंने कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान दोनों पक्षों की तरफ से संवैधानिक लोकतंत्र के बारे में अहम सवाल उठाये जा रहे हैं, लेकिन ये चिंतनीय है कि उनके जवाब सामने नहीं आते।
डिजिटल मीडिया के युग मे वोट देने से पहले मतदाता को सब जानकारी होनी चाहिए। पत्र में यह भी कहा गया है कि मोदी और राहुल खुद बहस में शामिल न हो पाएं तो किसी प्रतिनिधि को नामित कर सकते हैं।