Skip to main content

शेखावटी से कांग्रेस के दिग्गज नेता को पार्टी ने 6 साल के लिए बाहर निकाला

RNE, NETWORK .

पार्टी में हो रही बगावत पर कांग्रेस पार्टी ने सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है । बगावती सुर अलापने वाले नेताओं को बिना नोटिस और बिना हिदायत के सीधा टर्मिनेट किया जा रहा है । पांच बार विधायक रहे वरिष्ठ नेता आमीन खां को अलविदा कहने के बाद प्रदेश के पूर्व विधानसभा स्पीकर के बेटे को बिना नोटिस थमाऐ सीधा बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

जानकारीके अनुसार शेखावटी से कांग्रेस के दिग्गज नेता दीपेंद्र सिंह शेखावत के बेटे बालेंदु सिंह शेखावत को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया गया है। उन पर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप है। मगर, बालेंदु सिंह इसी बात से परेशान हैं उन्हें नोटिस मिलता, जिसका जवाब दे पाता।उनका कहना है कि ये तो कांग्रेस के संविधान के खिलाफ है।


बालेंदु ने कहा, “बाकी लोगों को नोटिस दिया गया और मुझे तो सिर्फ टर्मिनेशन मिला है। मैंने इसका जवाब देने के लिए प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से समय मांगा है लेकिन अभी मिला नहीं।

पारिवारिक कार्यक्रम में गया था

बालेंदु सिंह शेखावत का कहना है, “मैं तो 24 अप्रैल को जालोर अपने पारिवारिक कार्यक्रम में गया था। मेरा वहां पर चुनाव को लेकर कुछ नहीं था। वहां से लौटने के बाद मुझे 6 साल के लिए कांग्रेस से निकाल दिया गया। जबकि, वहां पर सिर्फ मैं अपने निजी कार्यक्रम में रहा था। क्यों और कैसी शिकायत हुई है उसकी जानकारी मुझे नहीं दी गई। जबकि, कांग्रेस पार्टी के संविधान के अनुसार मुझे नोटिस मिलता लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा, “पिछले 25 साल से लगातार पार्टी में पदाधिकारी हूं। एक झटके में बिना कुछ बताए ही कार्रवाई की गई है. पार्टी में अपनी बात रखने के लिए मैं राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा से समय मांगा हूं लेकिन अभी मिला नहीं है. चुनाव में व्यस्तता की बात बताई जा रही है।