मीमानी चांदरतन बिठलदास सुधादेवी चेरिटेबल ट्रस्ट ओर से चौपड़ा कटला में करवाया जा रहा निर्माण
आरएनई,बीकानेर।
मीमानी चांदरतन बिठलदास सुधादेवी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से चिकित्सा स्वास्थ्य संकुल परिसर चोपड़ा कटला में धनवन्तरी योग उद्यान का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसकी आधारशिला रविवार को शिवबाड़ी मंदिर के अधिष्ठाता विमार्शानंद महाराज द्वारा रखी गई। इस मौके पर स्वामीजी ने कहा कि चिकित्सालय के पास इस प्रकार के योग उद्यान की परिकल्पना वास्तव में अच्छी सोच का परिचायक है। इसके लिये मीमानी परिवार साधूवाद है। जिन्होंने स्वस्थ शरीर में ईश्वरीय वास की बात का चरितार्थ किया है।
महाराजश्री ने मीमानी परिवार से प्रेरणा लेने की बात कही।ट्रस्ट के रामकुमार झंवर ने बताया कि लाखों रूपये की लागत से बनने वाले इस पार्क का संचालन परदेशियों की बगेची मुक्तिधाम समिति करेगी। इस समिति की ओर से चलाएं जा रहे तीन प्रकार की चिकित्सा पद्धति की व्यवस्थाओं से प्रभावित होकर हमने यह निर्णय लिया। इनकी ओर से जो मानव हितार्थ कार्य किया जा रहा है। वास्तव में वह अनुकरणीय है।
इस अवसर पर समिति के प्रबंधक राजीव शर्मा ने कहा कि मीमानी ट्रस्ट ने समिति पर जो विश्वास जताया है। वे उन पर निश्चित ही खरा उतरेंगे। कार्यक्रम में विजय थिरानी,दिनेश वत्स,नरेश गोयल,रामस्वरूप सींगड़,डॉ अशोक सुथार,डॉ इन्द्रा भादू,डॉ पंकज मोहता,अश्वनी शर्मा,मनोज कल्ला,सुशील मान,राकेश बत्रा,गुरदीप सिंह बावा,सुरेन्द्र विश्नोई आदि मौजूद रहे।
गौरतलब रहे कि परदेशियों की बगेची मुक्तिधाम समिति की ओर से इस परिसर में एक ही छत्त के नीचे एलोपैथी,आयुर्वेद व होम्यापैथिक तीनों पद्धतियों से चिकित्सालय संचालित किया जा रहा है। जो पूरे प्रदेश में अनूठा है। इसकी मंत्रियों,प्रशासनिक के आलाधिकारियों व राजनीतिक दल के नेताओं ने भी खूब प्रशंसा की है।