Skip to main content

डॉ मोए ने नसबंदी सेवाओं में गुणवत्ता बढ़ाने और सुविधाओं के विस्तार हेतु तैयार की अपनी रिपोर्ट

RNE, BIKANER .

स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग बीकानेर की सहयोगी संस्था एफआरएचएस के लंदन मुख्यालय से आए प्रतिनिधि मंडल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालू में चल रहे स्थाई सेवा दिवस परिवार कल्याण शिविर का निरीक्षण किया।

डॉ मोए के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल द्वारा बीकानेर जैसे सुदूर पश्चिम क्षेत्र में आमजन को दी जा रही परिवार कल्याण सेवाओं की गुणवत्ता मूल्यांकन किया गया। नसबंदी सेवाओं में गुणवत्ता बढ़ाने और सुविधाओं के विस्तार हेतु अपनी रिपोर्ट तैयार की।

प्रतिनिधिमंडल में एफआरएचएस के स्टेट क्लीनिकल इंचार्ज डॉ अनिल नेहरा, डॉ डीके पुरोहित, डॉ एम एस बिट्टू शामिल रहे। अस्पताल की प्रभारी डॉ ललिता लेघा और नर्सिंग अधिकारी रामनिवास सियाग व मनीषा द्वारा प्रतिनिधि मंडल को अस्पताल की सेवाओं से अवगत करवाया।

इस अवसर पर एफआरएचएस बीकानेर के प्रफुल्ला जोशी, नर्सिंग अधिकारी निर्मला चौहान, एफडीएस कोऑर्डिनेटर मोहम्मद हुसैन, इरफान खान, मोनू जिंदल, कामिनी, खेमचंद, सुमन स्वामी, प्रेमाराम बेरा, जुगल किशोर आदि मौजूद रहे।