Skip to main content

विसर्जन से पहले हुई लड्डुओं की नीलामी, अपार आस्था का दिखा उदाहरण

RNE, NETWORK. 

आस्था व्यक्ति को जहां आत्मबल देती है, वहीं सारी हदें भी पार कराने का हौसला भी देती है। अपार आस्था का उदाहरण तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में देखने को मिला।

रंगारेड्डी जिले के कीर्ति रिचमंड विला के गणपति पांडाल में सोमवार रात एक लड्डू 1.87 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ तो बालापुर गणेश मंदिर का लड्डू मंगलवार को नीलामी में भाजपा नेता कोलानुशंकर रेड्डी ने 30.1 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा।

गणेश उत्सव के दौरान हर साल तेलंगाना में गणेश मूर्ति के विसर्जन से पहले लड्डुओं की नीलामी होती है। रिचमंड विला का लड्डू पिछले साल 1.26 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था। मान्यता है कि, गणपति लड्डू धन, समृद्धि व सौभाग्य देता है।